वाशिंगटन : अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोवाइच को धमकी दी है कि कीव में हुयी हिंसा के जिम्मेदार अधिकारियों पर अमेरिका प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि बाइडेन ने यूक्रेन के नेता से टेलीफोन पर बातचीत की और स्पष्ट रुप से कहा कि अमेरिका उन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है जो हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.
इसमें कहा गया है कि उन्होंने राष्ट्रपति यानुकोवाइच से तत्काल सभी सुरक्षा बलों- पुलिस, बंदूकधारियों, अर्धसैनिक बलों और अनियमित बलों को वापस बुलाने को कहा है.