कीव : सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जूझ रहे युक्रेनी राष्ट्रपति विक्तर यानुकोविच ने विरोधियों से वार्ता की पेशकश की है. इस बीच यूरोपीय संघ के राजदूत आज दौरा करने वाले हैं.
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यानुकोविच के कदम का सतर्कतापूर्वक स्वागत किया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मुलाकात के बाद जारी एक बयान में कहा, ‘‘पक्षों ने सुलह और नागरिक शांति के फायदे के लिए खून-खराबे के खात्मे एवं देश के हालात स्थिर करने पर लक्षित वार्ता प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा की है.’’उधर, राजधानी कीव के मध्य में जो मंजर है उससे किसी युद्धक्षेत्र का आभास होता है जिसे सभी पक्ष मजबूत कर रहे हैं और लगता है कि वे एक नई लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं.
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्षों में कम से कम 26 लोग मारे गए जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय जगत में इसकी निंदा की गयी. इस बीच, जर्मनी, फ्रांस और पोलैंड के विदेश मंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति से आज मिलने के लिए यूक्रेन जा रहे हैं.
ओबामा ने मैक्सिको की यात्र के दौरान कहा, ‘‘हम इस बात के लिए मुख्य रुप से यूक्रेन की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों से सही तरह से निपटे ताकि यूक्रेन के लोग एकत्रित हो सके और दमन के भय के बिना अपने हितों के बारे में खुलकर बोल सकें.’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं बहुत स्पष्ट रुप से कहना चाहता हूं कि हम यूक्रेन में अगले कुछ दिनों के हालात पर करीब से निगाह रखेंगे और हम यूक्रेन की सरकार से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों से निपटने के लिए हिंसा का सहारा लेने की बजाए संयम दिखाने की उम्मीद करते हैं.’’