23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश इमारत ढहने के मामले में दो गिरफ्तार

सावर: बांग्लादेश में इमारत ढहने के मामले में दो फैक्टरी मालिकों को आज गिरफ्तार किया गया. इस भीषण दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है. राहतकर्मी धातु और कंक्रीट के ढेर में से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं. आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत राणा प्लाजा बुधवार को ढह गई थी […]

सावर: बांग्लादेश में इमारत ढहने के मामले में दो फैक्टरी मालिकों को आज गिरफ्तार किया गया. इस भीषण दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है. राहतकर्मी धातु और कंक्रीट के ढेर में से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं.

आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत राणा प्लाजा बुधवार को ढह गई थी इसमें कपड़े की पांच फैक्ट्रियां थीं जहां से पश्चिमी परिधान खुदरा दुकानदारों को भेजे जाते थे, साथ ही इस इमारत में एक निजी बैंक और करीब 300 दुकानें थीं. नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 336 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 2415 लोगों को जीवित बचाया गया.’’

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त कपड़ा फैक्टरी में करीब 3,500 लोग काम कर रहे थे और इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. न्यू वीव बॉटम्स और न्यू वीव स्टाइल के मालिक क्रमश: महबुबुर रहमान तापस और बाजलुल सामद अदनान आज सुबह बांग्लादेश गारमेंट मैनुफैक्चर्स एंड एक्सपोटर्स एसोसिएशन (बीजीएमईए) भवन पहुंचे.

इमारत का मालिक अभी भी फरार है. इससे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इमारत के मालिक सहित हादसे के लिए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने और इनपर मुकदमा चलाने का आदेश दिया था. बीजीएमईए के अध्यक्ष मोहम्मद अतिकुल इस्लाम ने बीडी न्यूज से कहा, ‘‘हमने उनसे आत्मसमर्पण करने को कहा. उनके यहां (बीजीएमईए भवन) आने के बाद पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच उन्हें रात 12 बजकर 30 मिनट पर यहां से ले गई.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें