लंदन : ब्रिटेन आधारित एक शिक्षाविद् ने राहुल गांधी के कैम्ब्रिज स्नातक होने से जुड़ी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को इस प्रख्यात विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने में उन्होंने सहयोग किया था. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनीटी कॉलेज के फेलो डॉ अनिल सील ने कहा कि हां कुछ साल पहले राहुल जब ट्रिनीटी आए तो मैंने उनकी सहायता की, लेकिन मैंने वास्तव में विकास अध्ययन की शिक्षा नहीं दी.
राहुल और उनसे पहले उनके पिता राजीव के ‘निजी शिक्षक’ के रुप में खुद को पेश किए जाने से जुड़े सवालों का वह जवाब दे रहे थे. पिछले साल नवंबर में ‘प्लस 91’ द्वारा आयोजित इंडिया समिट में एक शिक्षा पैनल में ये टिप्पणियां की गई थी.कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. एलिसन रिचर्ड ने हाल ही में एक पत्र में इस बात की पुष्टि की थी कि राहुल को 1995 में राउल विंसी नाम से विकास अध्ययन में एमफिल की उपाधि दी गई थी. उनके हवाले से बताया गया था, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी डिग्री के बारे में विवाद पैदा हुआ और हम फौरन इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं.’’