बीजिंग : पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में एक विवाह समारोह के दौरान एक ऑडिटोरियम ध्वस्त होने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक घायल हो गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह घटना कल शाम पनन कस्बे के याझुआंग गांव में हुई. जब ऑडिटोरियम ध्वस्त हुआ तब विवाह समारोह जारी था और ज्यादातर लोगों के पास वहां से निकलने का समय भी नहीं था.
एक समाचार चैनल की खबर के अनुसार, हादसे में 9 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हो गए. इनमें से 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इमारत ध्वस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इमारत बहुत पुरानी थी और उसकी छत पर बर्फ भी जमी थी जिसकी वजह से यह ध्वस्त हो गई होगी.