17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की वीजा अनदेखी से आहत है श्रीलंका

कोलंबो: श्रीलंका के नागरिकों को पहुंचने पर वीजा (वीजा-ऑन-अराइवल) सुविधा से वंचित रखने के भारत के फैसले को ‘‘अनुचित’’ बताते हुए कोलंबो ने आज कहा कि वह इसे बदलने का प्रयास कर रहा है.सरकार के प्रवक्ता और सूचना मंत्री कहेलिया राम्बुकवेला ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रुप से मैं मानता हूं कि श्रीलंका के साथ और शिष्टता […]

कोलंबो: श्रीलंका के नागरिकों को पहुंचने पर वीजा (वीजा-ऑन-अराइवल) सुविधा से वंचित रखने के भारत के फैसले को ‘‘अनुचित’’ बताते हुए कोलंबो ने आज कहा कि वह इसे बदलने का प्रयास कर रहा है.सरकार के प्रवक्ता और सूचना मंत्री कहेलिया राम्बुकवेला ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रुप से मैं मानता हूं कि श्रीलंका के साथ और शिष्टता के साथ व्यवहार होना चाहिए. अनुचित होने के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंधों में यह खटास पैदा करता है.’’

पूछने पर कि क्या श्रीलंका भी जैसे-को-तैसा व्यवहार करेगा, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इससे राजनयिक स्तर पर निपटना चाहते हैं. यदि हम कहते हैं कि हम आहत हैं, तो इतना काफी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे राजनयिक स्तर पर बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ पिछले सप्ताह भारत ने 180 देशों से आने वाले पर्यटकों को वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा देने की घोषणा की थी. लेकिन पाकिस्तान, सूडान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, नाइजीरिया, श्रीलंका और सोमालिया के नागरिकों को यह सुविधा नहीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें