एथेन्स : करीब 500 प्रदर्शनकारियों ने एथेन्स में एक सड़क पर बने टोल बूथ को, पथकर में तीन गुना वृद्धि किए जाने के विरोध में आग लगा दी.सरकार ने पिछले सप्ताह पथकर को 0.74 डालर( 55 सेंट )से बढ़ा कर 1.97 डालर करने का ऐलान किया था. इस पर लोगों ने यह कहते हुए नाराजगी जताई थी कि वह उन सड़कों के लिए अत्यधिक पथकर दे रहे हैं जिनकी न तो हालत ठीक है और न ही रखरखाव सही तरीके से किया जाता है.
यूनान में किफायत के लिए उठाए गए कदमों से लोग खासे परेशान हैं.