कराची: एक भारतीय मछुआरे की रहस्यमय मौत के बाद, एक भारतीय राजनयिक ने यहां की एक जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की जिसमें ज्यादातर मछुआरे शामिल हैं. राजनयिक ने जेल का दौरा करके कैदियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
सूत्रों ने आज कहा कि राजनयिक की कैदियों के साथ बातचीत में भारतीय मछुआरे की हाल में हुई मौत पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि लांधी जेल में कैदियों को मिठाई के डिब्बे और साबुन, कपड़े धोने का पाउडर और टूथपेस्ट जैसे मूलभूत वस्तुएं दी गईं.इस जेल में चार फरवरी को कथित रुप से बीमारी के कारण मछुआरे किशोर भगवान की मौत हुई थी लेकिन उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक भारतीय अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराई गई है. इससे पहले 19 दिसंबर को एक अन्य मछुआरे भीखा लाका शियाल की कराची की एक जेल में मौत हो गई थी और इसका कारण भी पता नहीं चला है.