सिडनी : आस्ट्रेलिया नौसेना ने आज तंजानिया के तट पर 353 किलोग्राम की हेरोइन को कब्जे में ले लिया. इसका स्थानीय मूल्य 400 करोड़ के लगभग बताया जा रहा है.
एचएमएएस मेलबर्न ने बताया कि बुधवार को जब नाविक पोत मध्य पूर्व और हिंद महासागर के क्षेत्र में अपने शांति और सुरक्षा अभियान के लिए गया था तब उन्होंने इस जखीरे को पकड़ा. उन्होंने बताया कि सामग्री की जॉंच करने पर हेरोइन का पता चला. युद्धपोत की टीम ने इन नशीली दवाओं के कुछ नमूने ले लिए और बाकी को नष्ट कर दिया.
आस्ट्रेलियाई कप्तान डेरिल बेट्स ने कहा कि इससे आंतकवादी गिरोह के वित्तपोषण बहुत बड़ा झटका लगा है.