म्यूनिख : विश्व शक्तियां ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर 18 फरवरी को वियना में अगले दौर की बातचीत करेंगी. इसे लेकर शीर्ष ईरानी एवं यूरोपीय संघ के राजनयिकों के बीच सहमति बन गयी है.
नवंबर में एक शुरुआती समझौते में अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उठ रही आशंकाओं को दूर करने के लिए ईरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों- ब्रिटेन, चीन, अमेरिका, रुस एवं फ्रांस और जर्मनी के साथ परमाणु कार्यक्रम के निरीक्षण पर सहमत हो गया था.
इसके बदले में विश्व शक्तियों ने ईरान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे कड़े प्रतिबंधों को हटाने की बात कही थी.
अगले दो हफ्तों में वियना में होने वाली वार्ता को लेकर उन्होंने जरीफ से कहा, ‘‘मैं आपके साथ तब काम करने के लिए बहुत आशान्वित हूं.’’अमेरिकी विदेश विभाग ने भी अगली वार्ता के लिए तारीख एवं जगह की पुष्टि की है. इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि बैठक न्यूयार्क में होगी.