लंदन : वेस्टमिन्सटर विश्वविद्यालय के चांसलर एवं अग्रणी प्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा है कि दुनिया भर में लंदन के दूत के रुप में विश्वविद्यालय अपनी भूमिका मजबूत बनाएगा.
वेस्टमिन्सटर एब्बे में कल विश्वविद्यालय की 175वें स्थापना दिवस प्रार्थना को संबोधित करते हुए पॉल ने कहा, ‘‘हमारी एक आत्मविश्वास वाली एक सुस्पष्ट एवं विचारोत्तेजक दृष्टि है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय वेस्टमिन्सटर और लंदन में अपनी नागरिक भूमिका, दुनिया भर में लंदन के एक दूत के रुप में अपनी भूमिका उर्जावान करने के लिए उत्सुक है.’’ कैपारो समूह के अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय का निगमीय उद्देश्य व्यापकतर समाज के फायदे के लिए उत्कृष्टता, रचनात्मकता और नवोन्मेष का है.उन्होंने कहा, ‘‘हम जो कुछ करते हैं उन सब में अंतरराष्ट्रीयतावाद, नियोजनात्मकता और पर्यावरणोन्मूखी चिंतन जुड़े होते हैं.’’