वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें व अंतिम वनडे मैच में अर्धशतक लगाकर एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है.न्यूजीलैंड के इस शानदार बल्लेबाज ने पांच मैचों की सीरीज में लगातार पांचवां अर्धशतक लगाया है.
विलियम्सन दुनिया में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा पहली बार पाकिस्तान के यासिर हमीद ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में चार अर्धशतक व अंतिम वनडे में शानदार शतक जड़ा था.
केन विलियम्सन ने इस सीरीज के हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जो कारनामा दिखाने में माहिर रहे हैं, वे भी विलियम्सन के आगे कुछ नहीं कर सके.