रोम : इटली के एक चर्च से पोप जॉन पॉल द्वितीय का खून चोरी हो गया है. खून एक ट्यूब में रखा गया था. चर्च के एक अधिकारी के अनुसार पूरी दुनिया में पोप जॉन पॉल द्वितीय के केवल तीन ट्यूब खून ही था.
चोरों ने छड़ों को लोड़कर खून की चोरी की. बताया जा रहा है कि चोरी की इस घटना के बाद रोम में शोक की लहर है. चोरी की घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गयी है और चोरों की तलाश की जा रही है. गौरतलब हो कि पोप जॉन पॉल की मौत 2005 में हुई थी.