बर्लिन : फार्मूला वन के पूर्व प्रमुख मैक्स मोस्ले ने जर्मनी की अदालत का फैसला अपने पक्ष में जाने के बाद गूगल के खिलाफ और अधिक कानूनी कदम उठाने का फैसला किया.
जर्मनी की अदालत ने इस दिग्गज इंटरनेट कंपनी को मोस्ले की निजी तस्वीरों को ब्लाक करने को कहा था.मोस्ले ने पिछले दो महीने में जर्मनी और फ्रांस की अदालत के फैसले अपने पक्ष में जाने के बाद जर्मनी के साप्ताहिक समाचार पत्र डेर स्पीगल से कहा कि वह इस अमेरिकी कंपनी को कैलीफोर्निया और ब्रिटेन में भी अदालत में घसीटने पर विचार कर रहे हैं.