लह्णईजल-वर्टे : कनाडा के क्यूबेक प्रांत में एक तीन मंजिला इमारत के आरामकक्ष में आग लगने से 10 लोग मारे गए और कुल 32 लोगों के मारे जाने की आशंका है. बचाव दल के सदस्य ठंडे मौसम और दो फुट मोटी बर्फ की परतों से संघर्ष करते हुए आरामकक्ष के मलबे में पीडि़तों की तलाश कर रहे हैं.
गुरुवार तड़के क्यूबेक सिटी के उत्तरपूर्व में करीब 225 किलोमीटर में स्थित लह्णईजल-वर्टे में भीषण आग लग गयी. क्यूबेक प्रांतीय पुलिस ने लापता लोगों की संभावित संख्या घटाते हुए कहा कि करीब 22 लोग लापता है. इससे पहले पुलिस ने करीब 30 लोगों के लापता होने की बात कही थी. कल दो मृतकों की पहचान कर ली गयी थी और एक तीसरे मृतक की भी पहचान कर ली गयी है लेकिन उसके नाम का अब तक खुलासा नहीं किया गया है.