मोन्ट्रेक्स : सीरिया के शांति सम्मेलन का आज दूसरा दिन है लेकिन समझौते के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं.वैश्विक शक्तियां चाहती हैं कि वार्ता सार्थक हो ताकि देश में हिंसा थम सके.कल सीरिया और विपक्ष के बीच स्विटजरलैंड में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में राष्ट्रपति बशर अल असद के भविष्य को लेकर विवाद […]
मोन्ट्रेक्स : सीरिया के शांति सम्मेलन का आज दूसरा दिन है लेकिन समझौते के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं.वैश्विक शक्तियां चाहती हैं कि वार्ता सार्थक हो ताकि देश में हिंसा थम सके.कल सीरिया और विपक्ष के बीच स्विटजरलैंड में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में राष्ट्रपति बशर अल असद के भविष्य को लेकर विवाद हो गया.सम्मेलन में सफलता की संभावना बहुत ही कम है लेकिन राजनयिकों का मानना है कि पहली बार दोनों पक्षों को एक साथ ले आना ही कुछ प्रगति का परिचायक है और यह महत्वपूर्ण पहला कदम भी हो सकता है.
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरियाई सरकार और विपक्ष से कहा है कि वह बातचीत के जरिये कोई समाधान जरुर निकालें.बान ने कल स्विटजरलैंड के मोन्ट्रेक्स शहर में संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘दुनिया चाहती है कि हिंसा तत्काल थमे. बहुत हो गया. समय आ गया है कि बातचीत की जाए.’’ लेकिन प्रतिनिधियों के आधिकारिक बयानों से समझौते का कोई संकेत नहीं मिलता.
मार्च 2011 में हिंसा शुरु होने के बाद से पहली बार दोनों पक्ष लेक जिनीवा के तट पर मिले हैं.विपक्ष को ‘‘गद्दार’’ और विदेशी एजेंट बताते हुए सीरियाई अधिकारियों ने कहा कि असद सत्ता से नहीं हटेंगे. दूसरी ओर विपक्ष ने कहा कि उन्हें :असद को: इस्तीफा दे कर मुकदमे का सामना करना चाहिए.