सिडनी : आस्ट्रेलियाई पुलिस ने 20 से अधिक देशों में सक्रिय काले धन की हेराफेरी संबंधी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का पर्दाफाश होने से यह खुलासा भी हुआ है कि यह गिरोह हिजबुल्ला जैसे संगठनों को काले धन की आपूर्ति करता था.
आस्ट्रेलिया के अपराध आयोग :एसीसी: ने 58 करोड़ आस्ट्रेलियन अमेरिकन डालर के मादक पदार्थ और सम्पत्ति तथा 2.6 करोड़ आस्ट्रेलियन अमेरिकन डालर नगद बरामद किया है. आयोग ने बताया है कि ऐलिगो कूटनाम से चलाए गए एक खोजबीन अभियान के तहत यह खुलासा हुआ है जिसके जरिए विदेशों में प्रतिबंधित मोटरसाइकिल गिरोहों , मादक पदार्थ तस्करों और असामाजिक संगठनों की गतिविधियों को निशाना बनाया गया था.
एसीसी के अनुसार इस अभियान के तहत 18 गंभीर और संगठित अपराध समूहों की गतिविधियों को पकड़ा गया और 20 से ज्यादा देशो में फैले 128 लोगों की पहचान की गयी. इसके तहत सयुंक्त राज्य अमेरिका औषध प्रवर्तन प्रशासन समेत विभिन्न एजेंसियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं का इस्तेमाल किया गया.
एलिगो अभियान के तहत 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कि 190 अलग अलग अपराध वाले करोबार में लिप्त था। सिड़नी में पिछली नवम्बर में इनकी गिरफ्तारी से आस्ट्रेलिया की तीन बड़ी गुप्त रुप से चलायी जा रही मेथामपेटामाइन की प्रयोगशाला को बंद कर दिया गया.
आस्ट्रेलिया के न्याय मंत्री माइकल कीनान ने कहा, ‘‘ टास्क फोर्स ने कालेधन की करोबार से जुड़ी गतिविधियों पर खास तौर पर निगरानी रखी जिससे विभिन्न प्रकार के अपराधों का पता लगाना संभव हुआ और जिसके कारण ऐसे बड़े खुलासे हो पाए।’’ उन्होंने कहा कि करीब 55 करोड़ आस्ट्रेलियन अमेरिकन डालर की ड्रग्स और नगदी बरामदगी अपराधिक अर्थव्यवस्था के लिये महत्वपूर्ण झटका है.