यरुशलम : इस्राइली सेना ने बीती रात गाजा पट्टी पर दो हवाई हमले किए. यह सैन्य कार्रवाई दक्षिणी इस्राइल में रॉकेट हमले के बाद की गई है. सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘गाजा पट्टी के उत्तरी और मध्य हिस्से में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए गए.’’
बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई रॉकेट हमले के जवाब में की गई है. इसी तरह से बुधवार रात भी इस्राइल ने गाजा पर जवाबी हमला किया था जिसमें एक महिला और चार बच्चे घायल हो गए थे.