साइबर सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ट्रेंड माइक्रोने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत को स्पैम भेजने वाले देशों में सबसे ऊपर रखा गया है. इसके मुताबिक 2012 के पहले तीन महीने में स्पैम में भारत का हिस्सा 20 पर्सेंट रहा, जबकि दूसरे नंबर पर 13 पर्सेंट के साथ इंडोनेशिया रहा. साउथ कोरिया का तीसरा और रूस का चौथा नंबर है.
रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि पिनट्रेस्ट जैसी नई सोशल नेटवर्किग साइट्स भी स्पैमरों और मैलवेयर भेजने वालों की पसंद बन रही है. इसमें लुभावने ऑफर वाली पोस्ट को री-पिन करने की रिक्वेस्ट आती है. ऑफर तो मिलता नहीं, आपका कंप्यूटर या मेल आईडी जरूर इनके कब्जे में आ जाते हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड पर साइबर गुंडों की नजर सबसे ज्यादा बनी हुई है. पहले तीन महीनों में ही ट्रेंड माइक्रोने एंड्रॉयड एप्स में घपले वाले 5,000 एप्स पकड़े हैं. ट्रेंड माइक्रोके कंट्री मैनेजर अमित नाथ ने बताया कि अब स्पैम हमलों में टारगेट के पीसी को पूरी तरह कंट्रोल करने का इरादा ज्यादा दिख रहा है जो ज्यादा खतरनाक है.