18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलीपीन्स में बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या पहुंची 22

मनीला : दक्षिणी फिलीपीन्स में आई भारी बाढ़ और भूस्खलनों में 22 लोग मारे जा चुके हैं और लगभग दो लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से निकाला गया है. बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित यह क्षेत्र अभी भी वर्ष 2012 में आए चक्रवात से उबरने की कोशिश में लगा है. नागरिक रक्षा अधिकारियों ने कहा […]

मनीला : दक्षिणी फिलीपीन्स में आई भारी बाढ़ और भूस्खलनों में 22 लोग मारे जा चुके हैं और लगभग दो लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से निकाला गया है. बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित यह क्षेत्र अभी भी वर्ष 2012 में आए चक्रवात से उबरने की कोशिश में लगा है. नागरिक रक्षा अधिकारियों ने कहा कि बोफा नामक तूफान से बचे लोगों के लिए बीते सप्ताहांत को मिंडनाओ द्वीप के पूर्वी क्षेत्र में आई मूसलाधार बारिश नई कठिनाइयां लेकर आई.

स्थानीय नागरिक रक्षा अभियान अधिकारी फ्रांज इरेग ने एएफपी को बताया, ‘‘बड़ी नदियां अत्यधिक उंचे स्तर पर आ गईं जिससे पाब्लो नामक तूफान से उबर रहे इलाकों में लोग डूब गए.’’ इरेग ने कहा, ‘‘बहुत से पीड़ित ऐसे भी थे, जो ताजा बाढ़ से प्रभावित होने तक अपने लिए कोई स्थायी ठिकाना भी नहीं बना पाए थे और वे अस्थायी आवासों में रह रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि सप्ताहांत पर आई बाढ़ और भूस्खलन में आठ लोग देवाओ ओरिएंटल प्रांत में और पांच कंपोस्टेला घाटी में मारे गए थे.एक अन्य अधिकारी जॉन लेनवायान ने फोन पर एएफपी को बताया कि इसके अलावा छह लोग दीनागट नामक छोटे से द्वीप में भूस्खलन में मारे गए जबकि तीन अन्य लोग पास के इलाकों में डूब गए. इरेग व लेनवायान ने कहा कि खराब मौसम के कारण 1.94 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा.

फिलीपीन्स में औसतन 20 तूफान हर साल सैंकड़ों लोगों की जान ले लेते हैं. लेकिन पिछले तीन सालों में इनका प्रकोप अत्यधिक रहा है. पिछले साल नवंबर में आए महाचक्रवात हेयान में कम से कम 7,986 लोग मारे गए या लापता हो गए. अभी भी लोगों के शव मलबे के नीचे से बरामद हो रहे हैं. दिसंबर 2012 में आए बोफा में 1,900 लोग मारे गए या लापता हो गए. दिसंबर 2011 में तूफान वाशी के बाद आई बाढ़ में भी 1,080 लोग मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें