बगदाद: इराक में रविवार को हिंसा में 34 लोग मारे गए. बगदाद के पश्चिम और दक्षिण में बंदूकधारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष हुआ है जबकि राजधानी में और उत्तरी इराक में बम हमले और गोलीबारी हुई. रमादी में चौराहे पर बख्तरबंद वाहन और टैंकर तैनात किए गए। प्रशासन ने इस इलाके का नियंत्रण पा लिया है लेकिन उसके दो इलाके अब भी प्रशासन के हाथ में नहीं है.
हिंसा का राजधानी और उसके आसपास के इलाकों पर सबसे बुरा असर पडा. कधमियाह में कार बम हमले में 14 लोग मारे गए जबकि पश्चिम बगदाद में बम विस्फोट में एक की जान चली गयी.
बगदाद के दक्षिण में सुरक्षाबलों के हाथों दो आतंकवादी मारे गए. बगदाद के पश्चिम अबू घरैब में आतंकवादियों ने इराकी सैनिकों पर हमला किया। हिंसा में कम से आठ लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए. मोसूल, टिकरिट और तुज खुरमाटू में हिंसा में नौ अन्य की मौत हो गयी. इराक में कई वर्षों से राजनीतिक तनाव और हिंसा जारी है.