25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान हादसे में एक मरा, दो घायल

डेनवेर : अमेरिका में एस्पेन हवाईअड्डे पर हुये एक विमान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है.अधिकारियों ने बताया कि यह विमान मेक्सिको से रवाना हुआ था और इसमें सवार सभी तीन लोग मेक्सिको के नागरिक थे. पिटकिन […]

डेनवेर : अमेरिका में एस्पेन हवाईअड्डे पर हुये एक विमान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है.अधिकारियों ने बताया कि यह विमान मेक्सिको से रवाना हुआ था और इसमें सवार सभी तीन लोग मेक्सिको के नागरिक थे.

पिटकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अभियान निदेशक एलेक्स बुरचेट्टा के अनुसार मृतक की पहचान साजिर्यो कारनजा बरबटा के रुप में हुई है. बुरचेट्टा ने बताया कि विमान रनवे के दाहिनी तरफ पलट गया और विस्फोट के साथ इसमें आग लग गयी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार इंटरनेट पर डाली गई तस्वीरों में भगदड़ में मरने वालों में कम से कम छह बच्चे भी दिखाई देते हैं. तस्वीरों में हरे रंग की मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखाई देते हैं.

कपड़े और जूते जमीन पर बिखरे पड़े थे. यह स्थान चौखट का क्षतिग्रस्त हिस्सा प्रतीत होता है. तस्वीरों में रोटियों का भंडार भी दिखाई देता है जो कार्यक्रम के दौरान लोगों को बांटी जानी थीं.भगदड़ के कारणों की जांच चल रही है.

निंग्शिया चीनी भाषा बोलने वाले अल्पसंख्यक समुदाय ‘हुई’ का प्रमुख इलाका है. इनमें से अधिकतर लोग मुस्लिम हैं लेकिन ये शिंजियांग के उइगर समुदाय से अलग हैं.

हवाईअड्डे पर प्रतीक्षालय यात्रियों से ठसाठस भरा रहा. यात्री शिकायत कर रहे थे कि उन्हें विमानों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गयी.

उड़ानें रद्द होने के चलते अपना पैसा वापस लेने और पहले जाने वाले किसी अन्य विमान में सीट लेने के लिए एयरलाइन काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतार देखी गयी.

दिल्ली आने वाले करीब 15 विमानों को अमृतसर की ओर मोड़ दिया गया. टिकट की सूचना की जानकारी के लिए लोग एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर दौड़ रहे थे.

एक यात्री अनिल कुमार ने कहा, ‘‘मुंबई जाने वाली मेरी उड़ान रद्द हो गयी. मैं तीन घंटे से इंतजार कर रहा हूं. अब मैं अपने पैसे वापस लेने के लिए कतार में खड़ा हूं.’’

राष्ट्रीय राजधानी में कल से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कल शाम 7 बजे से ही कोहरा छाने लगा. दो घंटे के भीतर ही दृश्यता 500 मीटर से घटकर 100 मीटर रह गयी.रनवे पर दृश्यता 75 मीटर से कम रहने के कारण रात में करीब 10 बजे के बाद परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें