होनूलुलू : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई के समुद्र तट पर परिवार के साथ मस्ती कर और अपनी पसंदीदा प्रसिद्ध शेव आइस खाकर सादगी से वर्ष 2013 का समापन किया.ओबामा के लिए नया साल पिछले साल की मुश्किलों के खत्म होने के साथ शुरु हुआ.
पिछले साल ओबामा अपने हेल्थकेयर कानून और बाकी घरेलू मुद्दों पर हुई धीमी प्रगति से जूझते दिखे थे.
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने नए साल की पूर्व संध्या पर घर में ही रहने का और नया साल परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का फैसला किया.