वाशिंगटन : भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी के बाद भारत-अमेरिका के रिश्तों में संकट की ओर इशारा करते हुए एक जाने-माने अमेरिकी स्तंभकार ने ओबामा प्रशासन से मामले को सुलझाने और भारत से जल्दी से जल्दी गंभीरता से माफी मांगने के लिए कहा है.
सीएनएन के कंटरीब्यूटर और रेडियो वार्ता शो के प्रस्तोता रुबेन नवरट्टे ने लिखा, ओबामा प्रशासन को आधिकारिक रूप से ईमानदारी से माफी मांग कर इस संकट का समाधान निकालना चाहिए. यह (विदेश मंत्री जॉन) केरी द्वारा जारी की जानी चाहिए.
वाशिंगटन पोस्ट राइटर्स ग्रुप से जुड़े स्तंभकार नवरट्टे ने लिखा कि अमेरिकियों को वाकई नये साल पर भारत के साथ रिश्तों में प्रभावशाली सुधार लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, दुनिया में जहां कई बार लगता है कि अमेरिका के बहुत दोस्त और सहयोगी देश नहीं हैं, जबकि दक्षिण एशियाई देश भारत के दोस्त और सहयोगी दोनों ही हैं.