मॉस्को : रुस के शहर वोल्गोग्राद में एक ट्रॉलीबस में आज विस्फोट हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी. एक दिन पहले शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन में एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था.
आपातकालीन मंत्रालय की स्थानीय शाखा की प्रवक्ता इरिना गोगोलिवा ने इंटरफैक्स संवाद समिति को बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग जख्मी हो गये.