बीजिंग : चीन अब जनसंख्या बढ़ाने की ओर ध्यान देने वाला है. सरकार ने 34 साल पुरानी वन-चाइल्ड पॉलिसी को खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाती दिख रही है. सरकार ने ऐसे चीनी जोड़े को जिसके केवल एक संतान हैं उसे दूसरे बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी है.
तेजी से बढ़ रहे बुजुर्गों की संख्या से से परेशान चीन ने अपनी युवा शक्ति बढ़ाने की सोच रहा है. इसके अलावे भारत में तेजी से बढ़ रहे युवा शक्ति को भी टक्कर देने की तैयारी में है. पिछले कुछ सालों में अर्थशास्त्री और जनसंख्या विशेषज्ञ ने चीन को चेतावनी देते आए हैं. चेतावनी दी गयी है कि चीन अपने सख्त जनसंख्या नियमों की वजह से एक बुजुर्ग समाज की तरफ बढ़ रहा है.
सरकार के इस फैसले से चीन के वैसे कपल को बड़ी राहत मिली है जिनके मौजूदा कानून के चलते केवल एक संतान हैं. विशेषज्ञों के अनुसार वन-चाइल्ड पॉलिसी से अनाज की कमी जैसी समस्या चीन से दूर हुई है. लेकिन देश में युवा शक्ति की क्षमता में तेजी से कमी आ रही है.