कोलंबो : श्रीलंका में एक भारतीय नागरिक को किसी समय तमिल छापामारों के गढ़ रहे किलिनोच्ची में सैन्य प्रतिष्ठान की फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस प्रवक्ता अजित रोहाना ने बताया, ‘‘ एक भारतीय नागरिक को कल किलिनोच्ची से गिरफ्तार किया गया है. उसने एक सैन्य शिविर, सड़क और युद्ध में क्षतिग्रस्त इमारतों की फिल्म बनायी थी.’’ 24 वर्षीय रोहाना तमिलनाडु का निवासी है और वह पर्यटक वीजा पर श्रीलंका आया था.
उन्होंने बताया, ‘‘ उसने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है और इसलिए उसे आव्रजन प्रशासन को सौंप दिया गया है.’’किलिनोच्ची जनवरी 2009 तक तमिल छापामारों का प्रशासनिक केंद्र था. 2009 में श्रीलंकाई बलों ने शहर को अपने अधिकार में ले लिया था.