कोकोआ बीच : मध्य फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर क्रिसमस की संध्या पर 210 से ज्यादा सर्फर(समुद्र की लहरों पर रॉफ्ट की मदद से कलाबाजियां दिखाने वाले )सांता क्लॉज, परियों और हिममानव का वेष धारण कर समुद्र की लहरों पर कलाबाजियां करते नजर आए.
फ्लोरिडा से मिली खबर के मुताबिक, जब कोकोआ बीच के मेयर डेव नेटरस्ट्रॉम मंगलवार को समुद्र के तट से नजारा देख रहे थे तब इस चौथे वार्षिक जमावड़े को उन्होंने वहां लहरों पर सर्फिंग करते अब तक के सर्वाधिक सांता बताया। उनके मुताबिक, सांता समारोह पर एकत्रित हुए लोगों की भी यह अब तक की सबसे अधिक संख्या थी.
कार्यक्रम के आयोजक जॉर्ज ट्रोसेट का कहना है कि अगले साल से छुट्टी के दिन होने वाले इस समारोह का आयोजन कोकोआ बीच नगर में हो सकता है ताकि और ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित हों.टेलीविजन के एक विज्ञापन में सांता क्लॉज के वेष में समुद्र में कलाबाजियां दिखाते लोगों को देख वर्ष 2009 में जॉर्ज ट्रोसेट ने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ इसकी शुरुआत की थी.