13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था, दुनिया की नजर हम पर : मोदी

ब्रसेल्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पूरी दुनिया की नजर भारतीय अर्थव्यवस्था पर टिकी हुई है. नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत को आज दुनिया में दीप्तिमान आर्थिक अवसरों में शुमार किया जाता है. हमारे देश के व्यापक आर्थिक बुनियादी तत्‍व अत्‍यंत मजबूत […]

ब्रसेल्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पूरी दुनिया की नजर भारतीय अर्थव्यवस्था पर टिकी हुई है. नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत को आज दुनिया में दीप्तिमान आर्थिक अवसरों में शुमार किया जाता है. हमारे देश के व्यापक आर्थिक बुनियादी तत्‍व अत्‍यंत मजबूत हैं और 7 फीसदी से भी ज्‍यादा की आर्थिक विकास दर के साथ हम दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. मोदी ने कहा, ‘मेरा यह मानना है कि बेल्जियम की क्षमताओं और भारत के आर्थिक विकास का संयोजन दोनों ही पक्षों के कारोबारियों के लिए आशाजनक अवसर पैदा कर सकता है.’

प्रधानमंत्री ने बेल्जियम के उद्योगपति तथा व्यापारियों को भारत में व्यापार के अवसर तलाशने का निमंत्रण देते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं निवेश समझौते के प्रगतिशील रास्ते से सभी को भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि का लाभ मिल सकता है.’ बेल्जियम के साथ भारत के ऐतिहासिक संपर्क को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमारा बेल्जियम के साथ खून का रिश्ता है. सौ साल पहले भारत के 1,30,000 सैनिकों ने बेल्जियम में लडाई लडी और 9,000 शहीद हुए.’ उल्लेखनीय है कि ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुये आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री की यह यात्रा हो रही है. इस हमले में 32 लोग मारे गये थे. इसमें इंफोसिस के भारतीय कर्मचारी राघवेन्द्रन गणेशन भी शामिल हैं.

मोदी ने हीरा कारोबार को बताया ऐतिहासिक कड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्जियम और भारत के बीच हीरा कारोबार को एतिहासिक कडी बताते हुये इस प्रमुख येरोपीय देश के उद्योगपतियों को भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निवेश के लिये आमंत्रित किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने प्रधानमंत्री के हवाले से ट्विटर पर लिखा ‘वास्तव में हीरा हमारे बीच एक पुरानी संपर्क कडी है. यह भारत में कइयों को रोजगार उपलब्ध कराता है.’

दुनिया का करीब 84 प्रतिशत कच्चा हीरा एंटवर्प से होकर गुजरता है और बेल्जियम का यह शहर 54 अरब डालर के कारोबार के साथ आज दुनिया का सबसे बडा हीरा व्यापार केंद्र है. एंटवर्प के इस हीरा व्यापार में बडी संख्या में भारतीय कारोबारी लगे हैं. स्वरुप ने एक अन्य ट्विट में कहा, ‘हमारे संबंधों के व्यापक दायरे को प्रतिबिंबित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि केवल हीरा ही नहीं है जो हमारी भागीदारी में और चमक ला सकता है.’ मोदी ने सहयोग के दूसरे क्षेत्रों का जिक्र करते हुये अक्षय ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, आईटी, पर्यटन, जैव प्रौद्योगिकी, जहाजरानी तथा बंदरगाह जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर जोर दिया.

भारत-बेल्जियम ने एफटीए वार्ता बहाल करने पर दिया बल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने का आज संकल्प लिया और दोनों देशों ने प्रस्तावित भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर लंबे समय से बाधित बातचीत बहाल करने पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने आज यहां अपनी मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाकर और निवेश संबंधों को विस्तारित करके आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने की प्रतिबद्धता जतायी. दोनों नेताओं की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल करने पर सहमति जतायी तथा भारत-यूरोपीय व्यापक आधारित व्यापार एवं निवेश समझौते (बीटीआईए) पर बातचीत ‘परस्पर सहमत शर्तों’ पर बहाल करने की इच्छा जतायी.

बेल्जियम 28 देशों वाले यूरोपीय संघ का सदस्य है. मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत मई 2013 से रुकी हुई है क्योंकि दोनों पक्षों को अभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर्याप्त अंतरों को दूर करना है जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए डेटा सुरक्षा दर्जा शामिल है. पिछले दो महीने में दोनों पक्षों के अधिकारियों की इस मुद्दे पर दो बार बैठक हो चुकी है लेकिन अगली दौर की बातचीत के लिए कोई तिथि अभी तक तय नहीं हुई है. बेल्जियम की 160 से अधिक कंपनियां भारत में काम कर रही हैं. वहीं भारत की करीब 80 कंपनियां बेल्जियम में कारोबार कर रही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel