बगदाद:इराक की राजधानी बगदाद में क्रिसमस के दिन आज दो स्थानों पर इसाई समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गए.
अधिकारियों ने बताया कि दोरा इलाके में क्रिसमस मास के दौरान एक गिरजाघर के निकट कार बम विस्फोट हुआ. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 38 से अधिक घायल हो गए.