23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में थियेटर की छत गिरने से 76 लोग घायल

लंदन : लंदन के बीचोंबीच एक लोकप्रिय शो के दौरान लोगों से खचाखच भरे 112 साल पुराने एक थियेटर की छत गिरने से 76 लोग घायल हो गए.शहर के लोकप्रिय वेस्ट एंड थियेटर इलाके में अपोलो थियेटर में कल शाम के शो के दौरान भारी भीड़ थी जहां ‘‘द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ दी डॉग इन […]

लंदन : लंदन के बीचोंबीच एक लोकप्रिय शो के दौरान लोगों से खचाखच भरे 112 साल पुराने एक थियेटर की छत गिरने से 76 लोग घायल हो गए.शहर के लोकप्रिय वेस्ट एंड थियेटर इलाके में अपोलो थियेटर में कल शाम के शो के दौरान भारी भीड़ थी जहां ‘‘द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ दी डॉग इन दी नाइट टाइम’’ का मंचन हो रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी समय उन्होंने कुछ चरमराने की आवाज सुनी.

इस बीच, छत के एक हिस्सा चरमराहट की आवाज कि साथ गिरा और कई लोग उससे घायल हो गए. कुछ के सिर में चोटें आईं.

पैरामेडिक्स ने शुरु में बताया था कि 88 लोग घायल हुए हैं. बाद में उन्होंने इस संख्या को 76 बताया. उनमें से सात को गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. उनके अलावाख् 51 और लोग हैं जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. वे चल फिर रहे हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.एंबुलेंस और वायु एंबुलेंस के करीब चालक दल के करीब 25 सदस्यों ने राहत एवं बचाव अभियान में हिस्सा लिया.

दमकल विभाग ने बताया कि चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं लेकिन किसी की जान को कोई खतरा नही है और खोजबीन अभियान पूरा होने के बाद थियेटर को सील कर दिया गया है.

किंग्सलैंड फायर ब्रिगेड स्टेशन के मैनेजर निक हार्डिंग ने बताया, ‘‘थियेटर की छत का एक हिस्सा शो देख रहे दर्शकों पर गिर गया. गिरती हुई छत ने बाल्कनी का एक हिस्सा भी गिरा दिया.’’कला के यूनानी देवता अपोलो के नाम पर इस ऐतिहासिक थियेटर का नामकरण किया गया था. इसे 1901 में खोला गया था और इसमें चार तलों पर 755 सीटें हैं.

भारतीय मूल के एक दर्शक खलील अनजारवाला ने बीबीसी को बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी और उसके माता पिता थियेटर से सुरक्षित बाहर निकल आए.अपोलो के स्वामी ने इसे एक ‘‘स्तब्धकारी’’ घटना बताया और कहा कि इसकी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें