वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि विकासशील और तीसरी दुनिया के देशों में सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को लेकर अमेरिका संयुक्त रुप से भारत के साथ काम कर रहा है.
अधिकारी ने कहा कि काम प्रगति पर है और अमेरिका दान देने वाले तथा लेने वाले के संबंधों से हटकर भागीदारी की दिशा में आगे बढ़ा है.
यूएसएड में सहायक प्रशासक निशा बिसवाल ने गुरुवार को एशिया और प्रशांत मुद्दों से संबंधित एक संसदीय उप समिति के सदस्यों से कहा, ‘‘ हम एशिया क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों पर भारत के साथ काम और बात कर रहे हैं, और हम अमेरिका..भारत..जापान के बीच त्रिपक्षीय संवाद रखते हैं जो पूर्वी एशिया को लेकर केंद्रित है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत इसी तरह के विभिन्न क्षेत्रों में बर्मा में काफी निवेश कर रहा है..इसलिए संसाधनों के प्रभाव को विस्तारित करने के लिए हमारे पास मिलकर काम करने का अवसर है.’’
निशा ने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 में भारत गए थे तो उन्होंने स्थानीय..वैश्विक सहयोग की बात की थी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ओबामा ने स्थायी क्रांति के लिए भागीदारी शुरु की थी जो अफ्रीकी परिप्रेक्ष्य में अमेरिका तथा भारत के बीच भागीदारी के बारे में बात करती है.
एक सवाल के जवाब में निशा ने अफगानिस्तान में दो अरब डॉलर की सहायता का हवाला देते हुए कहा कि भारत लंबे समय से एक दानकर्ता देश रहा है.