वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के दावेदार टेड क्रूज ने कहा है कि उन्होंने एक वीडियो में गंभीर त्रुटि को लेकर अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता से ‘इस्तीफा’ देने को कहा है. वीडियो में दिखाया गया था कि उनकी प्रतिद्वंद्वी मार्को रुबियो बाइबिल को नहीं मानती हैं. प्रतिद्वंद्वी अभियानों में क्रूज को उनके कथित झूठ और ‘गंदी चालों’ के चलते तीखी आलोचना का सामना करना पडा है.
रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार क्रूज के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिक टाइलर ने फेसबुक पर पेनसिलवानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समाचार पत्र ‘द डेली पेनसिलवानिया’ से एक कहानी साझा की थी जिसमें यह कहा गया कि रुबियो क्रूज के एक कर्मी से कह रही हैं कि धार्मिक ग्रंथ बाइबिल अधिकतर ‘सवालों का जवाब’ नहीं देता. इस कहानी के साथ एक वीडियो भी था, हालांकि इसमें आवाज स्पष्ट नहीं थी.
टाइलर ने इस ‘गलत’ कहानी को पोस्ट करने के लिए रुबियो से क्षमा मांगते हुए इस वीडियो को डिलीट कर दिया. इस मुद्दे पर क्रूज समर्थकों के साथ ईसाई समुदाय के लोगों की भावनाएं भी आहत हुईं. टेक्सास के सीनेटर ने भी उनकी (क्रूज के) आस्था को लेकर सवाल उठाया. क्रूज ने कल कहा ‘यह फैसले की एक गंभीर भूल थी.’ बहरहाल उन्होंने अपने प्रवक्ता की तारीफ करने हुए उसे एक ‘अच्छा आदमी’ बताया है.