सेंटियागो : समाजवादी मिशेल बैकेलेट को चिली के अगले राष्ट्रपति के रुप में चुना गया है और उनकी प्रतिद्वंद्वी ने उनकी जीत स्वीकार कर ली है. बैकेलेट वर्ष 2006 में चिली की पहली महिला राष्ट्रपति रह चुकी हैं.
62 बैकेलेट 11 मार्च को अपना पदभार ग्रहण करेंगी। वे कंजर्वेटिव अरबपति राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की जगह लेंगी. बैकेलेट की प्रतिद्वंद्वी ऐवेलिन मथेई ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह पूरी तरह स्पष्ट है. वे जीत गई हैं. हम उन्हें मुबारकबाद देते हैं. बाद में मैं उनसे निजी तौर पर जाकर मिलूंगा.’’राष्ट्रीय निर्वाचन बोर्ड ने कहा कि बैकेलेट को डाले गए कुल वोटों में से 62.59 प्रतिशत वोट मिले जबकि मथेई को 37.40 प्रतिशत वोट मिले। चुनाव में कुल मतदान 56 प्रतिशत रहा.
बैकेलेट और मथेई के बीच का मुकाबला इस बात को लेकर भी खास है कि लातिन अमेरिका में राष्ट्रपति पद का मुकाबला दो महिलाओं के बीच था. 1.3 लाख से ज्यादा चिली निवासी कल मतदान करने के योग्य थे लेकिन इस साल के चुनाव में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान को ऐच्छिक रखा गया था. बैकेलेट का ध्यान मुख्यत: सामाजिक न्याय पर केंद्रित है. इस देश में किसी भी अन्य लातिन अमेरिकी देश की तुलना में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय है.