इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज सद्भावना के तौर पर अपनी जेल की सजा पूरी करने वाले 51 भारतीय मछुआरों को रिहा करने का ऐलान किया. कार्यवाहक प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसा ने मानवीय आधार और सद्भावना के तौर पर 51 भारतीय मछुआरों को रिहा करने का फैसला किया है. ये कैदी पहले ही अपनी सजा पूरी कर चुके हैं.’’ खोसो ने उम्मीद जतायी है कि भारत सरकार इसी प्रकार पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करेगी.
बयान में यह नहीं बताया गया है कि कैदियों को कब वापस भेजा जाएगा. मछुआरों की रिहाई का फैसला एक बैठक में किया गया, जिसमें अंतरिम विधि मंत्री अहमद बिलाल सूफी, सिंध के कार्यवाहक मुख्यमंत्री जाहिद कुर्बान अल्वी तथा गृह, विदेश और विधि मंत्रलयों एवं प्रधानमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. खोसो को सूचित किया गया है कि 482 भारतीय मछुआरे इस समय पाकिस्तान की जेलों में जबकि 496 पाकिस्तानी, भारतीय जेलों में बंद हैं. उन्हें यह भी बताया गया कि पाकिस्तान सरकार ‘‘अन्य भारतीय कैदियों की नागरिकता स्थिति की पुष्टि का इंतजार कर रही हैं.’’