वाशिंगटन : अमेरिका ने ढाका में इमारत ढहने की घटना में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है और बांग्लादेश में कामगारों की स्थिति बेहतर बनाने की जरुरत पर जोर दिया है.
विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता पैट्रिक वनेट्रेल ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कल संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह बहुत दुखद घटना है और इसके पीड़ितों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले में बांग्लादेश सरकार की मदद करने के लिये तैयार है.
पैट्रिक ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार, मालिकों, खरीदारों और कामगारों को मिलकर बांग्लादेश में कामगारों की स्थिति को बेहतर बनाने का रास्ता निकालने की जरुरत है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में 24 अप्रैल को एक 8 मंजिला इमारत के ढहने से 250 लोगों की मौत हो गयी.