मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए सर्वाधिक छात्र भेजने के मामले में भारत शीर्ष दूसरे स्थान पर है. ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है और जनवरी से लेकर अक्तूबर तक की अवधि में भारत से दाखिला लेने वालों की कुल संख्या 15 हजार 800 से अधिक हो गई. पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 12 हजार 62 थी.
ब्यौरे से पता चलता है कि आस्ट्रेलिया में आने वाले विदेशी छात्रों की कुल संख्या में गिरावट के बावजूद भारत वहां छात्र भेजने के मामले में शीर्ष दूसरे स्थान पर उभरा है. व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण (वीईटी) कार्यक्रम में भारत से कुल छात्रों की संख्या में कमी आई है. ऑस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय छात्र भेजने वाले चीन की ओर से भी वीईटी में छात्रों की कुल संख्या में कमी आई है.