बीजिंग : चीन ने रंगभेद विरोधी आंदोलन के प्रणेता नेल्सन मंडेला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें चीनी अवाम के एक पुराने दोस्त बताया. विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि मंडेला ने चीन-दक्षिण अफ्रीका संबंधों की स्थापना और विकास में ऐतिहासिक योगदान किया.
होंग ने एक लिखित बयान में कहा, हम मंडेला के निधन पर गहरी संवेदना जताते हैं और दक्षिण अफ्रीकी सरकार और अवाम तथा मंडेला के परिवार के प्रति गहरी हमदर्दी जताते हैं.