बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद तथा कुछ दूसरे स्थानों पर हुई हिंसा की घटनाओं में 39 लोग मारे गए हैं. सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि अलग अलग स्थानों से 28 लोगों के शव बरामद किए गए. ज्यादा लोगों के सिर एवं सीने में गोली मारी गई है. कई शव तारमिया कस्बे के निकट एक खेत से बरामद किए गए.
मारे गए लोगों में कुछ कबाइली नेता और चार पुलिसकर्मी एवं सेना का एक मेजर शामिल हैं. जिन लोगों के शव बरामद किए उन्हें के हाल के दिनों में बंधक बनाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के उपनगरीय इलाके नाहरवान में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और छह घायल हो गए. अबू गरीब इलाके में सड़क किनारे हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. कई अन्य स्थानों पर हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई.