वाशिंगटन : अमेरिका के विदेशी मंत्री जान केरी ने कहा है कि वह और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई 2014 के बाद अमेरिकी सैन्य बलों की मौजूदगी के संबंध में द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते(बीएसए )की शर्तों पर सहमत हो गए हैं.
केरी ने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझेयह बताते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति करजई के साथ कई दौर की वार्ताओं के बाद हम महत्वपूर्ण द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते की अंतिम भाषा को लेकर सहमत हो गए हैं. इस समझौते को अब लोया जिरगा के समक्ष पेश किया जाएगा. ’’केरी ने उन रिपोटरें का खंडन किया जिनमें बताया गया था कि करजई ने नागरिकों की हत्याओं को लेकर अमेरिका से माफी मांगने को कहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति करजई ने माफी मांगने को नहीं कहा. माफी पर कोई चर्चा नहीं हुई. ’’केरी ने कहा कि अफगानिस्तान में 2014 के बाद रहने वाली अमेरिकी सेनाओं की भूमिका बहुत सीमित होगी. उनका काम प्रशिक्षण देना, सक्षम बनाना और सहायता करने तक सीमित रहेगा. अमेरिकी सैन्य बलों की युद्ध संबंधी कोई भूमिका नहीं होगी.