बीजिंग : चीन में हैयान तूफान के बाद कई इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 8 लोगों की मौत हो गई और एक हजार से ज्यादा छात्र इस बाढ़ में फंस गए.
मध्य चीन के हुनान प्रांत के जलाशय में आज एक नाव पलट गई. इस घटना में दो लोग मारे गए जबकि चार अन्य लापता हो गए. दस लोगों को ले जा रही एक नाव ताओयुआन प्रांत के सेनलिक्सी जलाशय में पलट गई. चार लोगों को बचा लिया गया जबकि चार लापता हो गए. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अचानक तेज तूफान आ जाने की वजह से नाव पलट गई.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, हैयान बीते रविवार से ही ग्वांग्शी को प्रभावित कर रहा है. यहां भारी बारिश और तूफानी लहरें आ रही हैं, जिसमें क्षेत्र के कम से कम छह लोग मारे जा चुके हैं. बचावकर्मियों ने आज कहा कि दक्षिणपश्चिमी चीन में स्थित एक मिडल स्कूल के एक हजार से ज्यादा छात्र और शिक्षक भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में फंस गए.
भारी बारिश की वजह से ग्वांग्शी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग दस लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. शिन्हुआ की खबर के अनुसार, लगभग 25 हजार लोग विस्थापित हो गए और 249 घर क्षतिग्रस्त हो गए.