23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में चुनाव के मद्देनजर सरहद पर कड़ी सुरक्षा चौकसी

महराजगंज: पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 19 नवम्बर को होने वाले संविधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से जुड़ी 500 किलोमीटर की सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट के. एस. बनखोठी ने आज यहां बताया कि हाल में भारत तथा नेपाल के अधिकारियों की बैठक में पड़ोसी […]

महराजगंज: पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 19 नवम्बर को होने वाले संविधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से जुड़ी 500 किलोमीटर की सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है.

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट के. एस. बनखोठी ने आज यहां बताया कि हाल में भारत तथा नेपाल के अधिकारियों की बैठक में पड़ोसी मुल्क में चुनाव के मद्देनजर परस्पर सीमाओं को सील करने का फैसला किया गया था और चुनाव से दो दिन पहले भारत-नेपाल सीमा से लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. सरहद पर निगरानी के लिये कैमरे भी लगाये जाएंगे.

उन्होंने बताया कि नेपाल से सटे महाराजगंज, लखीमपुर, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, कुशीनगर, बहराइच, श्रवस्ती तथा बलरामपुर जिलों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली से रोजाना औसतन लगभग 800 लोग आते-जाते हैं. करीब 84 किलोमीटर की सीमा बिल्कुल खुली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें