वॉशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिकी सांसदों को आश्वस्त किया है कि सीआईए को ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में मदद करने के आरोप में जेल में बंद पाकिस्तानी डॉक्टर शकील आफरीदी के मामले पर उनकी सरकार फिर से विचार करेगी.
फॉक्स न्यूज’ की खबर में शरीफ और अमेरिकी सांसदों के बीच अचानक हुई बैठक में शामिल रहे लोगों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने वचन दिया था कि वह अपने विधिक अधिकारियों से कहेंगे कि आफरीदी की अभियोजन प्रक्रिया की समीक्षा की जाए. शरीफ ने यह आश्वासन पिछले हफ्ते उस वक्त दिया जब उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों और एक गैर-सरकारी व्यक्ति से मुलाकात की.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘यदि इसे गंभीर माना जाए तो पहली दफा ऐसा होगा कि यातना मिलने और 33 साल की जेल की सजा दिए जाने के बाद आफरीदी पर विश्वसनीय तरीके से कानूनी मदद दी जाएगी.’’ विदेश मामलों पर अमेरिकी कांग्रेस की समिति के अध्यक्ष एड रॉयस और ‘फ्री आफरीदी’ मुहिम से जुड़े रॉबर्ट लॉश्र्च ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर दबाव बनाया कि वह आफरीदी को रिहा करे और उसे अमेरिका में अपनी जिंदगी बिताने दे.