ढाका : बांग्लादेश में चुनाव प्रणाली को लेकर चल रहे विवाद के कारण देश भर में हुई हिंसक घटनाओं में करने वालों की संख्या बढकर छह हो गई है.मुख्य विपक्षी दल बीएनपी अगले आम चुनावों के लिए तटस्थ कार्यवाहक सरकार की मांग को लेकर कल से 60 घंटे की हड़ताल करेगा.
मीडिया की खबरों के अनुसार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी :बीएनपी: की रैलियों के दौरान हुई झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई हैं और करीब 300 लोग घायल हो गए हैं. चांदपुर जिले में सर्वाधिक तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हुई. दो लोगों की मौत दक्षिणपूर्वी काक्स बाजार में हुई और एक व्यक्ति की मौत पश्चिमोत्तर निलफामरी जिले में हुई.
बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने एक विशाल रैली को यहां संबोधित करते हुए उनकी मांग पर वार्ता शुरु करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना को अल्टीमेटम दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर मांग स्वीकार नहीं की जाती है तो उनकी पार्टी 27 अक्तूबर से 60 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेगी. जिया ने चुनावों से तीन महीने पहले तटस्थ कार्यवाहक सरकार गठित करने के कानूनी प्रावधान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार शुक्रवार से ‘गैरकानूनी’ हो जाएगी.