इस्लामाबाद : चीन के नए प्रधानमंत्री ली क्विंग अगले सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा पर आ रहे हैं जिससे दोनों मित्र देशों को अपने सामरिक संबंधों को और मजबूत करने का मौका मिलेगा.
ली की 22 और 23 मई की दो दिवसीय यात्रा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निमंत्रण पर हो रही है. चीन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ली की यह पहली पाकिस्तान यात्रा होगी जो ऐसे समय में हो रही है जब देश में पिछले दिनों ही ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुए हैं. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘ शानदार स्वागत उनका इंतजार कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा से चीनी प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के नए नेतृत्व से मुलाकात का अवसर मिलेगा.
पीएमएल एन के प्रमुख और दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने संसदीय चुनाव में शानदार जीत हासिल की है और वह अगली सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बदलाव से इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच पारंपरिक रुप से मजबूत संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा.