बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज चीन-भारत संबंधों में सुधार की दिशा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान की सराहना की.प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के दौरान शी ने कहा, सिंह चीन की जनता के पुराने दोस्त है, जिन्होंने चीन-भारत संबंधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने भारत के एक […]
बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज चीन-भारत संबंधों में सुधार की दिशा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान की सराहना की.प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के दौरान शी ने कहा, सिंह चीन की जनता के पुराने दोस्त है, जिन्होंने चीन-भारत संबंधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
उन्होंने भारत के एक वरिष्ठ राजनेता के रुप में भी सिंह की सराहना की, जिन्होंने 1990 के दशक में देश में आर्थिक सुधार प्रक्रिया शुरु की और भारत की उल्लेखनीय प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया.राष्ट्रपति ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में सिंह के साथ अपनी पिछली मुलाकात को भी याद किया, जिसमें वह द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर एक महत्वूपर्ण आम सहमति पर पहुंचे थे. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्ह्वा ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार शी ने कहा कि चीन-भारत संबंध व्यापक विकास के चरण में प्रवेश कर रहे हैं.
उन्होंने सिंह से कहा कि वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनकी शुभकामनाएं दें. सिंह ने कहा कि वह शी की शुभकामनाएं मुखर्जी और गांधी तक पहुंचा देंगे। उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंध भारत की विदेश नीति में ‘‘उच्च प्राथमिकता’’ रखते हैं. बैठक से पहले चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने सिंह से मुलाकात की और दोनो प्रधानमंत्रियों ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर होते देखा.