बीजिंग : चीन और म्यांमार के बीच 2,520 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन परियोजना पूरी तरह परिचालन में आ गयी है. अधिकारियों ने यहां इसकी जानकारी दी.पाइपलाइन का लगभग 793 किलोमीटर हिस्सा म्यांमा में जबकि शेष हिस्सा चीन में है.
चाइना नेशनल पेट्रोलियम कारपोरेशन(सीएनपीसी )के अनुसार इस पाइपलाइन से 12 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस सालाना म्यांमा तथा दक्षिण पश्चिम चीन को भेजी जा सकेगी. इससे कोयले की खपत में 3.07 करोड़ टन सालाना की कमी आएगी. पाइपलाइन का निर्माण कार्य 2010 में शुरु हुआ था.