बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिमी गुइझोउ प्रांत में कोयले की एक खदान में विस्फोट के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. फुकुआन शहर की गाओशी में स्थित झेयान कोयला खदान में कल जब विस्फोट हुआ, तब वहां 49 लोग काम कर रहे थे.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की आज की खबर में बताया गया है कि 45 लोग हादसे के बाद खदान से बाहर निकल आए लेकिन 4 मजदूर अंदर ही फंस गए. बचाव कर्मियों के सभी प्रयास आज सुबह नाकाम हो गए जब चारों मजदूरों के शव मिले.