मेक्सिको सिटी: पश्चिमोत्तर मेक्सिको में लापता हुआ एक छोटा विमान बुधवार को मिल गया और इस पर सवार सभी 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
परिवहन मंत्री गेराडो रुइज एस्पार्जा ने ट्विटर पर लिखा है कि 13 यात्री और एक पायलट की मौत हो गयी. उन्होंने विमान में सवार लोगों की मौत पर अफसोस जताया.
उन्होंने बताया कि सोमवार को आए तूफान में विमान लापता हो गया था.