वाशिंगटन : अमेरिका की एक सांसद ने फैलिन चक्रवात के ओडिशा और आंध्र प्रदेश पहुंचने से पहले बचाव अभियान के तहत बड़े स्तर लोगों को असुरक्षित स्थानों से सफलतापूर्वक हटाने के लिए भारतीय अधिकारियों की आज प्रशंसा की.
अमेरिकी सांसद और प्रतिनिधि सभा की विदेशों मामलों की समिति की सदस्य ग्रेस मेंग ने कहा, हम उन सभी के लिए दु:खी हैं जो इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं. मैं तूफान से पहले बड़े स्तर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए भारत के सरकारी अधिकारियों की प्रशंसा करती हूं जिससे निस्संदेह कई लोगों की जान बच गई.
उन्होंने एक बयान में कहा, मैं सभी अमेरिकियों से प्रार्थना करती हूं कि वे इस त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों के लिए दुआ करें. ओडिशा में चक्रवात से पहले 9.9 लाख लोगों को असुरक्षित स्थानों से हटाया गया था जिससे कई लोगों की जान बच गई.